मुझे पार्षद के ससुर ने कहा है कि हुड्डा की जमीन है यहां प्रोजेक्ट पास करवाने वाले हैं:~निगम सेनेटरी चीफ
*बोले :~ मुझे कूड़ा गिराने की हिदायते पार्षद ससुर ने दी हैं*
*शिवालिक एनक्लेव की करोड़ों की खाली जमीन पर पंचकुला पार्षद का ससुर करना चाह रहा “नाजायज कब्जा”
*कभी हुड्डा की लैंड बता प्रोजेक्ट पास करने की बात तो कभी उसी जगह कूड़ा गिराने की हिदायतें *
चंडीगढ़| शनिवार दोपहर को नगर निगम चंडीगढ़ के अधिकारियों को शिवालिक एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कूड़ा करकट एवं अतिक्रमण से संबंधित जो कंप्लेंट दी गई थी उस पर चंडीगढ़ निगम के एमओएच विंग से दविंदर रोहिल्ला इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए वहां पर रखें कूड़े के डस्टबिन को पंचकूला नगर निगम के अधिकारियों के सहयोग से उठाया | पंचकूला नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने की बात अभी चल ही रही थी कि पंचकुला से घरों से कूड़ा उठाने वाली चार पांच रेहड़ी वाले फिर से वहां कूड़ा गिराने आए व पूछने पर उन्होंने बताया कि पंचकुला निगम की कूड़ा उठाने वाली ट्रॉली के इंचार्ज ने उन्हें यहीं कूड़ा गिराने के लिए कहा है | इस बाबत दूसरी बार पंचकुला निगम के सेनेटरी चीफ को जब बताया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था ,चीफ अविनाश सिंगला ने कहा कि “सैक्टर 7 पार्षद के ससुर से बात कर लो क्योंकि उन्होंने (पार्षद के ससुर ने)ही उन्हें यहां कूड़ा गिराने की हिदायत दी है और साथ ही ये भी कहा है कि ये जमीन हुड्डा विभाग की है ,हम यहां पर प्रॉजेक्ट पास करवाने वाले हैं |” गौरतलब है कि जहां ये कूड़ा गिराने की हिदायते दी गई थी उससे महज 20 फीट के फांसले पर चंडीगढ़ का ही सबसे पॉश एरिया शिवालिक एनक्लेव है जहां 40 वर्षों से भी अधिक समय से 273 घरों में परिवार सहित एक छोटी सी दुनिया बसी हुई है व जाने माने बिजनेसमैन ,भाजपा के नेता एवं कई प्रतिष्ठित परिवार रहते हैं | वहीं पंचकूला नगर निगम प्रमोद ने चंडीगढ़ निगम के इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला को फोन पर आश्वासन दिया कि भविष्य में यहां पर कूड़े के डस्टबिन नहीं रखे जाएंगे और यहां पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी | शिवालिक एंक्लेव के स्थानीय लोगों ने कहा कि यह जमीन चंडीगढ़ की है इस पर हुड्डा या किसी को भी कोई अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा इस कार्रवाई में शिवालिक एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन के लोग भी मौजूद रहे|