मुबारकपुर स्थित विशाल पेपरटेक फैक्ट्री में एक वर्कर की रोलर मशीन में कुचले जाने से मौत

डेराबस्सी। डेराबस्सी रामगढ़ रोड पर मुबारकपुर स्थित विशाल पेपरटेक फैक्ट्री में एक वर्कर की रोलर मशीन में कुचले जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रमन वालिया पुत्र संजय वालिया निवासी मुबारकपुर के तौर पर हुई है। परिवार में इकलौती बहन का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में रखवाकर छानबीन शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक रमन वालिया फैक्ट्री में तीन चार महीने पहले ही बतौर हेल्पर नौकरी पर लगा था। सुबह वह अचानक वह पेपर रोल करने वाली बड़ी मशीन की चपेट में आया और उसका शरीर बुरी तरह पिस गया। उसे साथी कर्मियों ने डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया। परिजनों ने पहले हादसे को लेकर फैक्ट्री प्रबंधकों पर लापरवाही के आरोप लगाए और रामगढ़ रोड तक जाम करने की कोशिश की। मुबारिकपुर चौकी प्रभारी गुलशन के समझाने पर वे जाम खोलने पर राजी हुए। फैक्ट्री प्रबंधक अंकित गुप्ता के अनुसार रमन की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है परंतु जहां हादसा हुआ, वहां उसकी डयुटी ही नहीं थी। देर शाम दोनों पक्षों में समझौता हो गया और अब पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई करने जा रही है। शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में है जहां पोस्टमार्टम वीरवार सुबह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.