मुसीबत बनकर आई बरसात, घरों में घुसा पानी
फरीदाबाद । मानसून की बरसात दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई लोगों के लिए यह बरसात मुसीबत भी बन गई। बरसात के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में तो हालात बद से बदत्तर हो गए और कालोनियों में रहने वाले लोग जलभराव के लिए नगर निगम प्रशासन और सरकार को कोसते नजर आए। डबुआ कालोनी के राकेश ने बताया कि यह तो मानसून की शुरूआत है, आने वाले समय में जब ज्यादा बारिश होंगी तो एनआईटी क्षेत्र का क्या होगा? इसका नमूना आज देखने को मिल गया। नगर निगम का दावा है कि निगम के क्षेत्र में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और नालों की सफाई भी मानसून से पहले कराई जा चुका है।