मेड्रिड ओपन से बाहर हुए रोजर फेडरर

मेड्रिड । स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर मेड्रिड ओपन से बाहर हो गए हैं। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एक कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थिम ने दो घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 7-6(11), 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में थिम का सामना नोवाक जोकोविच से होगा। मारिन सिलिच के हटने से जोकोविच ने अंतिम चार में प्रवेश किया।

वहीं महिला वर्ग में सिमोना हालेप ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2 6-7 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यदि वह खिताब जीत जाती हैं तो वह विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच जाएंगी, अभी वह तीसरे स्थान पर हैं। खिताबी मुकाबले में हालेप का सामना सातवीं वरीय किकी बर्टन्स से होगा, जिन्होंने 2017 अमरीकी ओपन चैंपियन स्लोआने स्टीफंस को 6-2 7-5 से शिकस्त दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.