मेयर ने गांव मोगीनंद में पुलिया का शिलान्यास किया

पंचकूला। मेयर कुलभूषण गोयल ने गांव मोगीनंद में पुलिया का शिलान्यास किया। 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस पुलिया से गांव मोगीनंद सहित आसपास के ग्रामीणों को लाभ होगा। यह पुलिया नदी के बीच से पाइप डाल श्मशान घाट तक बनाई जाएगी। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। बरसात आने के चलते लोग श्मशान घाट तक नहीं जा पाते थे। बरसातों में लोगों को नदी के अंदर से मजबूरन जाना पड़ता था। लोगों ने मेयर कुलभूषण गोयल का आभार व्यक्त किया। वार्ड पार्षद परमजीत कौर ने कहा कि भाजपा का मेयर बनने के बाद सभी वार्डों में समान विकास कार्य हो रहे हैं। लोग शहर में हो रहे विकास कार्यों से काफी खुश हैं। कुछेक लोग केवल अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए शोर मचा रहे हैं, लेकिन वास्तविक तौर पर वह जानते हैं कि यदि इसी गति से शहर में विकास कार्य होते रहे, तो उनकी राजनैतिक जमीन खिसक जाएगी। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, राकेश वाल्मिकी, सुनीत सिंगला, राकेश अग्रवाल, एसई विजय गोयल, एसडीओ एसएस ढांडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.