मेयर ने लिया घग्गर नदी पर छठ पूजन तैयारियों का जायजा

पंचकूला। मेयर कुलभूषण गोयल ने रविवार को घग्गर नदी पर छठ पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। मेयर ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और नगर निगम अधिकारियों को सफाई, अस्थाई शौचालय एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। घग्गर नदी पर सबसे बड़ा छठ आयोजन होगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व सभी के लिए खुशियां लेकर आए। पार्षद गौतम प्रसाद, पूर्व पार्षद गौमती प्रसाद, छठ पूजा समिति के प्रधान काशीनाथ, महासचिव इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि छठ पूजा के लिए छठ घाट के पास तैयारियां अंतिम चरण में है। काशीनाथ एवं इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि छठ पर्व के चलते 10 नवंबर को शाम 5 बजे डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य देगें और 11 नवंबर सुबह उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देंगे। घग्गर नदी के तट पर छठ पर्व में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जसवीर गोयत, संजय पंडित, दिनेश चौरसिया, श्रीराम पंडित, रामानुज चौरसिया, जगन्नाथ पंडित, पूर्व पार्षद गोमती प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, चंद्रिका जायसवाल, राजेश, विनोद कुमार, शंभू नाथ, राकेश नूनीवाल, अशोक कुमार, राजिंद्र नूनीवाल, मोहन यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.