मेयर व कमिश्नर ने शहर का दौरा कर निर्देश जारी किया
चंडीगढ़। नगर निगम के आला अधिकारियों सहित मेयर ने वीरवार को शहर के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को फिरनी सड़क की मरम्मत करने, पैच वर्क और सड़क की गलियों की मरम्मत करने का निर्देश दिया। क्षेत्रों में दौरा कर रहे मेयर राजेश कालिया के अलावा कमिश्नर केके यादव चीफ इंजीनियर मनोज बंसल, पब्लिक हेल्थ के एसई शैलेंद्र सिंह, बीएंडआर के एसई संजय अरोड़ा, हार्टिकल्चर के एसई कृष्णपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। मेयर कालिया और कमिश्नर यादव ने मलोया में नीम, जामुन, आंवला और जुनिपरस के पौधे भी लगाए। कमिश्नर ने एसई बागवानी से कहा कि वे पार्कों में फलदार वृक्षों के पौधे लगाने के अलावा छायांकन और फूलों के पेड़ भी लगाएं। कमिश्नर ने सेक्टर-32 स्थित मीटरिंग और जल कार्य क्षेत्र का दौरान करते हुए मीटर सेक्शन के कामकाज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मीटर सेक्शन के कामकाज को डिजिटलाइज करने और मैन पावर से जुड़े और स्टेशनरी का इस्तेमाल करते हुए मैन्युअल रूप से काम बंद करे। उन्होेंने कहा कि मीटर सेक्शन का डिजिटलीकरण निवासियों सुविधाएं मिलेगी और नए कनेक्शन के साथ-साथ बिल के सुधार के लिए कार्यालय का दौरा नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यूजीआर और फ्लो मीटर के कामकाज का निरीक्षण किया।
एडिशनल कमिश्नर तिलकराज ने संबंधित इंजीनियरों के साथ मनीमाजरा क्षेत्र का दौरा किया और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, एमसीसी को नाले के पास पड़े कचरे को हटाने के लिए कहा। टीम ने क्षेत्र के पार्षदों के साथ साधना सोसाइटी द्वारा मानसिक रूप से मंद बच्चों के लिए चला रहे स्कूल का भी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद विनोद अग्रवाल, जगतार सिंह शक्ति प्रकाश देवशाली भी मौजूद थे। एडिशनल कमिश्नर एस.के. जैन ने बी एंड आर, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य और बिजली के साथ सेक्टर 31 और 32 के कार्यकारी इंजीनियरों ने भी दौरा किया। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को सड़क के किनारों, पेड़ों की उचित छंटाई, सड़क की सफाई से घास काटने का निर्देश जारी किया। एडिश्नल कमिश्नर अनिल कुमार गर्ग ने सेक्टर 35 के साथ स्थानीय रविंदर कौर गुजराल और एमसीसी के संबंधित अधिकारियों ने दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खुले स्थान पर पड़े सीएंडडी कचरे को हटाने और औद्योगिक क्षेत्र में सीएंडडी कचरे के संयंत्र में ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रीन बेल्ट और पार्कों के क्षेत्रों का भी दौरा किया।