मोटर यान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश
नई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को मोटर यान संशोधन विधेयक पेश करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क कानूनों का पालन नहीं होने के चलते देशभर में हादसों की संख्या बढ़ रही है। दुनिया में लाइसेंस बनाना सबसे ज्यादा आसान भारत में हैं।
मोटर यान (संशोधन) विधेयक 2019 को सदन में पेश किए जाने का विरोध करने वाले सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि 18 राज्यों की स्वीकृति और संसद की स्थाई व संयुक्त समिति की व्यापक चर्चा के बाद इसे शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि विधेयक के प्रावधान राज्यों पर थोपे नहीं जा रहे बल्कि यह वैकल्पिक हैं। इसके अलावा उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि उनके सुझाव अब भी आमंत्रित हैं और कुछ बदलाव करने लायक लगा तो किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख सड़क हादसे और 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं। तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश में उनके कार्यकाल में केवल तीन से साढ़े तीन फीसदी हादसों में कमी आई है। तमिलनाडु में 15 फीसदी हादसों में कमी आई है। वह चाहते हैं कि लोगों की जान बचाने के लिए इस विधेयक का समर्थन करें।
विधेयक को सदन में सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने प्रस्तुत किया। इसका कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि विधेयक राज्यों के अधिकार क्षेत्र का हनन कर रहा है।