मोदी एट-दी-रेट 20 ड्रीमस मील डिलिवरी पुस्तक को लेकर हलवासिया विद्या मंदिर स्कूल में सेमिनार का हुआ आयोजन
कृषि मंत्री जेपी दलाल व विधायक घनश्याम सर्राफ ने लिया सेमिनार में हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षो में देश को कैसे आगे बढ़ाया, विश्व में कैसे बढ़ाई भारत की साख, इस बात का पुस्तक में है विवरण: कृषि मंत्री
राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका रही अभूतपूर्व: कृषि मंत्री जेपी दलाल
देश के 23 प्रबुद्ध विद्वानों के लेखों का संकलन है पुस्तक में
देश की 18 भाषाओं में होगा पुस्तक का विमोचन: विधायक घनश्याम सर्राफ
भिवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 करोड़ देशवासियों के लिए कैसे काम करते है तथा मोदी का मैजिक क्या है, इन सवालों का जवाब मोदी एट-दा-रेट 20 ड्रीमस मील डिलिवरी पुस्तक में दिया गया है। इस पुस्तक में खेल, राजनीति, संगीत, लेखन, धर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के 23 महान विभूतियों के लेख संग्रहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कई वर्षों के कार्यकाल को समाहित करने वाली इस पुस्तक को लेकर भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख विश्व में किस प्रकार से बेहतर बनी है, इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी ने कैसे कार्य किया, इसका जवाब मोदी एट-दा-रेट 20 पुस्तक में दिया गया है।
इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि पिछले 8 वर्षों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली को इस पुस्तक में दर्शाया गया है कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 भारतीयों के लिए कार्य किया। कोरोना काल में ना केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी वैक्सीन भेजने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया। प्रधानमंत्री द्वारा फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना व डिजिटल भारत बनाने संबंधी विकास कार्यो को कार्यरूप दिया गया। इस बात की चर्चा इस पुस्तक में उनके सहयोगियों द्वारा की गई है, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीवी संधु ने भी अपने यूथ आईकॉन, शोभना कामिनी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण, अमीश त्रिपाठी द्वारा मोदी दी भागीरथ, केंद्रीय गृह अमित शाह द्वारा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकतंत्र की स्थापना के विषयों पर लिखा गया है। इस पुस्तक में धर्म के क्षेत्र में सदगुरू, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नंदन नीलकरणी, स्वास्थ्य क्षेत्र की डॉ. देवी सेठी, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अजीत डोभाल, अर्थशास्त्री अरविंद पनगठिया, कूटनीति क्षेत्र को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के लेख इस पुस्तक में है। यह पुस्तक देश की 18 भाषाओं में प्रकाशित की जा रही है। फिलहाल इस पुस्तक का अंग्रेजी संस्करण उपलब्ध है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि आय बढ़ाने के लिए बागवानी, फल-फूल ड्रैगन फ्रुट्स तथा खजूर की खेती पर जोर दें ताकि उनको लाखों रुपए की प्रति एकड़ आए हो सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण विदेशों में भारत की साख बढ़ी है। हर भारतीय को विदेशों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2020 व खरीफ 2021 की फसल के लिए 750 करोड़ का मुआवजा भिवानी जिले के किसानों को दिया गया है। बाजरा भावान्तर भरपाई योजना के तहत 650 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं में लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए साढ़े 15 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने के लिए समय रहते कदम उठाए जाने से अन्य प्रदेशों के मुकाबले हरियाणा में लंपी बीमारी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए पशुओं को भी अतिशीघ्र वैक्सीन लगा दी जाएगी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने पशुपालन विभाग के महानिदेशक को क्षेत्र में दौरा कर स्थिति का जायजा लेकर वैक्सीन की अतिशीघ्र पूर्ति करवाए जाने के निर्देश दिए।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि विभाग लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए अलर्ट पर है। पंजाब व राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में यह बीमारी नियंत्रण में है। प्रदेश में बीमारी की रोकथाम के लिए रिकार्ड वैक्सीनेशन किया है। सेमिनार में भिवानी के विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पुस्तक के बारे में बताते हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर मदन लाल गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की विदेशों में बनाई गई साख तथा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में किए गए कार्य का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आगे बढ़ाने व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से देश का नेतृत्व किया, उन्हे यह सब इस पुस्तक के माध्यम से जानने का अवसर मिला है। देश की महान विभूतियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्य करते हुए उनकी कार्यप्रणाली को इस पुस्तक में दिखाया है कि वे किस प्रकार से साहस, जज्बे से कार्य कर देश को आगे बढ़ाते रहे है। राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री ने बगैर रूके व डटे ऐसे कार्य किया है, इस बात का प्रमाण इस पुस्तक में मिलते है। कार्यक्रम में हलवासिया स्कूल के प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया और सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, प्राचार्य विमलेश, जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, सुनील डागर सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी, हलवासिया विद्या बिहार का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।