मोदी के नेतृत्व में भारत बना मजबूत शक्ति : रतनलाल कटारिया

पंचकूला/ बरवाला। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व में मजबूत शक्ति के रुप में उभारने का कार्य किया है, जो देश कभी भारत को कमजोर समझते थे, आज वह भारत को एक मजबूत ताकत के रुप में देखते है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर नीति और नीयत को जाता है। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ था और 2019 का चुनाव देश के विकास के लिए है इसलिए जो मतदाता भारत की राष्ट्रीयता, सुरक्षा, एकता व अखंडता से प्रेम रखता है वह 12 मई को भाजपा को वोट देकर देश में पुन: मोदी सरकार का गठन करने में अपना योगदान देगा। कटारिया रविवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान गांव रत्तेवाली गांव से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए गांव खटोली बरवाला पंचकूला के सेक्टर 25 के पश्चात पंचकूला के ही सेक्टर 20 के आशियाना में अपने चुनावी सभा में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कटारिया का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का विश्वास दिलाया।

रतनलाल कटारिया ने मोदी सरकार के पांच साल का कार्यकाल एक मिसाल है, इस दौरान न केवल भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाया गया बल्कि आतंकवाद पर कठोर कदम उठाते हुए कुठाराघात किया गया। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता था, प्रधानमंत्री मोदी ने उसी पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को नेस्ताबूद करके अपने इरादे जाहिर कर दिए कि अब भारत आतंकवाद का दर्द और सहन नहीं करेगा। उन्होंने प्रदेश की मनोहर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी मनोहर सरकार हर वर्ग का समान विकास कर रही है। मनोहर लाल सरकार ने लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर उन्हें फायदा पहुंचाया है। प्रदेश के बुर्जगों को 2 हजार रूपये बुढापा पैंशन देना, किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य, कर्मचारियों को सातवां पे-कमीशन व बेरोजगार युवकों को बिना सिफारस के रोजगार देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.