मोदी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया: सूक्खू

शिमला। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमलों और झूठ के सहारे राजनीति करने का आरोप लगाया है। सूक्खू ने मंगलवार को ऊना के गगरेट में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल से किए वादों में से मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने पूछा कि पीएम व सांसद अनुराग ठाकुर बताएं कि नंगल-तलवाड़ा रेललाइन का क्या हुआ। मोदी ने कहा था कि एक साल में रेललाइन पूरी हो जाएगी, लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस है। बेरोजगार युवाओं को न तो रोजगार मिला, न ही किसी के खाते में 15 रुपये आए। काला धन भी मोदी सरकार विदेश से नहीं ला पाई। 
सुक्खू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ रोजगार सालाना देने की बात कही थी, मगर पांच साल में कुल दो करोड़ रोजगार नहीं दे पाए। उल्टा पांच साल में 50 लाख रोजगार छिन गए। सूक्खू ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 25 साल से भाजपा सांसद हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। भाजपा के लिए विकास, महंगाई, रोजगार कोई मुद्दा ही नहीं है। भाजपा सांसद विकास कराने में नाकाम रहे है, इसलिए मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.