मोदी सरकार, अबकी बार बस कर यार: सिद्धू

चंडीगढ़। पंजाब सरकार के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी तथाकथित सफलताओं पर खुली बहस की सीधी चुनौती दी। सिद्धू ने कहा कि अगर वे इस बहस में असफल रहे तो वे राजनीति से ही किनारा कर लेंगे। कांग्रेसी नेता सिद्धू आज सेक्टर 22 में चंडीगढ़ से लोक सभा सीट के चंडीगढ़ से उम्मीदवार पवन कुमार बंसल के समर्थन में एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे। हास्य, व्यंग, कविता और अपने लोकप्रिय वन लाइनर्स के खूबसूरत उपयोग के साथ भाजपा को सीधे चुनौती देते हुए सिद्धू ने चंडीगढ़ के लोगों से बंसल को वोट देने की अपील की। उन्होंने वहां मौजूद भारी भीड़ से लगातार नारे भी लगाए, जिनमें मोदी सरकार, अबकी बार बस कर यार, राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, तीनों मोदी भाग गए, बोल गए सब झूठ…  आदि शामिल हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका मंगल पर जीवन की तलाश कर रहा है और हमारी नकारा सरकार अपने नागरिकों को चौकीदार, बनाने पर तुली हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी पर नजला गिराते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री लोगों को असली मुद्दों से भटकाने में महारत रखते हैं। वे अब इतना नीचे गिर गए हैं कि वे अब सैनिकों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, पर वाराणसी के लोगों ने तय कर लिया है कि वे इस बार आपको हरा कर रहेंगे।उन्होंने भाजपा पर अपनी गोलीबारी यहीं पर बंद नहीं की। उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे सीबीआई और न्यायपालिका जैसे संस्थानों को भी नुक्सान पहुंचाने का प्रयास किया है।

सिद्धू ने कहा कि मोदी सिर्फ कुछ ही उद्योगपितयों की मदद करते हैं और वे सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के ही चौकीदार, हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वे सैनिकों के नाम पर वोट मांग रहे हैं।  चंडीगढ़ में भाजपा के शासन की हालत का जायजा देते हुए उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में चंडीगढ़ के लोगों को सिवाए निराशा के कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि किरण खेर ने चंडीगढ़ की बजाए अपना अधिक समय फिल्म इंडस्ट्री में बिताया है और उन्हें चंडीगढ़ के लोगों की समस्याओं और मांगों की कोई चिंता नहीं है।  आखिर में सिद्धू ने आम लोगों से अपील की कि वे भाजपा के लोगों को बांटने वाले एजेंडे से दूर रहें और शहर के अपने निवासी और कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को ही वोट करें। इस मौके पर बंसल ने कहा कि सिद्धू के समर्थन से चुनाव अभियान में उन्हें काफी मदद मिली है और इससे शहर में पार्टी का जारी प्रचार अभियान और भी मजबूत होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.