मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे, जावड़ेकर ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान सरकार ने जनहित से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं। साल 2014 से भी कहीं बड़ी बहुमत से 2019 में दोबारा सत्ता में आई मोदी सरकार पर जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का दवाब है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर सरकार के 50 दिन के काम-काज का लेखा-जोखा पेश किया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृतव में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे हो गए हैं। जावड़ेकर ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लगातार देश की तरक्की की सोचते हैं। देश को पांच लाख करोड़ (ट्रिलियन डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना है, उसको पूरा करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। 
जावड़ेकर ने कहा कि जो पोंजी योजना में लूट होती थी उसके लिए भी बिल लाया गया है। मेडिकल में प्रवेश के लिए एक ही नीट परीक्षा होगी। इसके अलावा जावड़ेकर ने सरकार की उपलिब्धयां गिनाई जो कि इस प्रकार है- 
-किसानों को लागत से 50 फीसदी ज्यादा मिलने लगा है।-मजदूरों के लिए चार कोड लाने का फैसला हुआ (44 लेबर कोड को 4 लेबर कोड में बदला जा रहा है)।
-सेना के जवान और पुलिस के शहीदों के बेटे-बेटियों की छात्रवृति सरकार ने बढ़ाई।
-सेना के अनेक वर्गों के साथ सरकार ने न्याय किया है।
-स्टार्ट-अप के लिए टीवी चैनल शुरू करने की सरकार की योजना।
-निवेश बढ़ाने के विशेष प्रावधान।
-जम्मू-कश्मीर में मजबूती से काम हुआ और अलगाववादियों को अलग-थलग किया गया।-100 लाख करोड़ रुपये का निवेश सड़क-बिजली-पानी में होगा।
-हर घर तक जल की व्यवस्था होगी।
-करप्शन के आरोपित अधिकारियों को नियम 56 के तहत सेवा से हटा दिया गया है।
-जावड़ेकर ने कहा कि मानव सहित अपना गगनयान भी जाएगा लेकिन आज चंद्रयान-2 निकला है जो निश्चित तौर पर सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.