मोबाइल वाहन के जरिए डेराबस्सी हल्के में शुरू हुआ चुनाव अवेयरनेस प्रोग्राम

डेराबस्सी । डेराबस्सी विधानसभा हलके में चुनाव अयोग द्वारा चुनावी जानकारी के लिए तैयार की गई मोबाइल वैन लोगों को जागरूक करने के लिए भेजी है। चुनावी आचार संहिता, वोट डालने के लिए ईवीएम समेत वीवीपैट सुविधा का इस्तेमाल और सही उम्मीदवार के चुनाव के लिए फैसला करने से पहले लोगों को ऑडियो और वीडियो जानकारी दी जा रही है। साथ चुनाव में वोटरों को बढ़चढ़ कर अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव विभाग के तहसीलदार संजय एवं कनूंगो सुरेंदर ने बताया कि मोबाइल वैन को डेराबस्सी तहसीलदार रमनदीप कौर ने हरी झंडी देकर रवाना किया जो डेराबस्सी हल्के में करीब 10 दिन यहां के लोगों को शहर और गांवों में चुनावों के प्रति जागरूक करेगी। फर्स्ट टाइम वोटर्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसमें  वाहन पर 10 बाय 10 की एलइडी स्क्रीन लगी है जबकि अंदर साउंड सिस्टम के अलावा दो छोटे जनरेटर भी मौजूद हैं।  चुनावी वाहन  डेराबस्सी विधानसभा हलके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। इसके ऑडियो और वीडियो डिस्प्ले देख कर लोग न केवल मतदान अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं बल्कि अपना पसंदीदा उम्मीदवार में क्या खूबियां होनी चाहिए, उसे चुनाव आयोग द्वारा दर्शाई जा रही कसौटियों पर भी परखने का प्रयास करेंगे। वीवीपैट सुविधा के अलावा ईवीएम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में सबसे नीचे नोटा का बटन दबाकर ‘नन आफ द एबाव’ बारे उम्मीदवारों को नकारने की भी ऑडियो वीडियो जानकारी दी जा रही है।  इस मोबाइल चुनाव अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि किसी के दबाव में आकर वोट का प्रयोग न करें और चुनाव संहिता उल्लंघन पाए जाने पर उसे चुनाव आयोग की मोबाइल ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज कराने की जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.