मोल-भाव कर रहे थे बिश्नोई- कांग्रेस प्रदेशाध्य्क्ष
चंडीगढ़| कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा | कांग्रेस बड़ी पार्टी है जिसमें नेताओं के आने-जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता | उदय भान ने बिश्नोई पर निशाना साधा और कांग्रेस की आगामी रणनीति के बारे में बताया |दरअसल कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट किया है | जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही कोई बड़ा फैसला है. उदय भान ने कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जनता के नेता नहीं थे, उन्हें अपने पिता चौधरी भजन लाल की विरासत का लाभ मिल रहा था | बिश्नोई 6 महीने विदेश में रहते हैं, किसी का फोन नहीं उठाते, विधानसभा से लेकर पार्टी की बैठकों से नदारद रहते हैं | उन्होंने हरियाणा तो छोड़िये अपनी विधानसभा के लोगों की आवाज कभी विधानसभा में नहीं उठाई | कुलदीप बिश्नोई ने जब से राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी की पीठ पर छूरा घोंपा था, तबसे ही पार्टी ने इनसे पल्ला झाड़ लिया था | उनके जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो बिग जीरो हैं उन्होंने आज तक अपने हलके की आवाज भी नहीं उठाई |लंबे वक्त से बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे थे औऱ उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी | इसे लेकर उदय भान ने कहा कि बिश्नोई की बीजेपी के साथ डील पहले ही हो चुकी थी, जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी तो ये जग जाहिर हो गया था | लेकिन वो इस दौरान बीजेपी के साथ अपना भाव बढ़ा रहे थे | कुलदीप बिश्नोई मोल भाव बढ़ाने वाले शख्स हैं | उन्होंने कुछ अपने बेटे के लिए मांगा होगा, कुछ अपने लिए मांगा होगा | उनके इस्तीफा देने के बाद आदमपुर में उपचुनाव होगा तो उनकी लोकप्रियता का पता चल जाएगा. जनता के बीच वो कहां टिकेंगे ये साफ हो जाएगा |चिंतन शिविर में कुलदीप बिश्नोई के अलावा, प्रभारी विवेक बंसल और विधायक किरण चौधरी नहीं पहुंचे थे उदय भान ने कहा कि हमने सभी पदाधिकारियों को न्योता दिया था, हालांकि ये जरूरी नहीं कि प्रभारी या हर पदाधिकारी हर बैठक में पहुंचे. उदय भान ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और किसी के बीच कोई मतभेद नहीं है | कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव संगठन का प्रस्ताव, सामाजिक न्याय का प्रस्ताव, पिछड़े वर्ग और महिलाओं से जुड़े प्रस्ताव, बेरोजगारी को लेकर प्रस्ताव, महंगाई, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर प्रस्ताव लाया गया और इस पर विस्तार से चर्चा हुई, उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर गांव-गांव तक जाएंगे | इसी कड़ी में 5 अगस्त को उनका जिला मुख्यालयों और चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा | इसके बाद 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी गौरव यात्रा निकाली जाएगी जो हर जिले में 75 किलोमीटर की रहेगी | जिसका 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर समापन किया जाएगा | उन्होंने कहा कि अब आप देखेंगे कि कांग्रेस लगातार सड़कों पर नजर आएगी. 21 अगस्त को होने वाला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को 1 सप्ताह आगे कर दिया गया है अब ये कार्यक्रम 28 अगस्त को होगा |