मौली जागरां पार्ट 2 में बने नई डिस्पेंसरी दुबे ने की माँग
चंडीगढ़। वार्ड नंबर 9 मौली जागरां पार्ट-2 सुंदर नगर की जनता की सुविधा व बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शुक्रवार को चंडीगढ़ के हैल्थ सेक्रेटरी यशपाल गर्ग को नई डिस्पेंसरी बनवाने के लिए चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद बिमला दुबे के पति अनिल दुबे ने पत्र सौंपा।अनिल दुबे ने बताया की मौली जागरां के लोगों के लिए एरिया में डिस्पेंसरी न होने के कारण उन्हें अन्य क्षेत्रों की डिस्पेंसरी में जाना पड़ता हैं जिससे माताओं और बहनों, बच्चों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा हैं | दुबे ने उनसे आग्रह करते हुए इस समस्या से एरिया निवासियों को निजात दिलवाने के लिए हेल्थ सेक्रेटरी को माँग पत्र सौंपा कर नई डिस्पेंसरी के निर्माण कार्य के लिए मुलाक़ात की।