मौसम की पहली बारिश में धुल गया निगम का दावा
यमुनानगर । मौसम की पहली बरसात के चार घंटे में ही शहर जलमग्न हो गया। बाजार और गलियां लबालब हो गए। इस वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। दुकानों के अंदर पानी भर गया। ग्रीन पार्क, कालिंदी कॉलोनी और रंजीत गली में पानी की निकासी होने से वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह जाम लग गया। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर पहुंचने में देरी हुई । इस बारिश ने मानसून आने से पूर्व किए गए नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी।नगर निगम एक महीने से बड़े नालों की सफाई करा रहा है। ब्लॉक सीवरेज पोस्ट को भी खोला जा रहा है। बावजूद इसके यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए। पिछले साल भी बारिश के मौसम में शहर के कुछ हिस्से में हालाता बिगड़ गए थे।