यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी: रेनू बाला
भिवानी। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी मे रोड सेफ्टी के तहत चलाए गए अभियान में महाविद्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिस का संचालन कार्यकारी प्राचार्या प्रोफेसर रेखा शर्मा के दिशा निर्देश के अनुसार एन.एस.एस. प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर रेनू बाला, प्रो. मंजू, एन. सी. सी. कैप्टन सविता एवं यूथ रेड क्रॉस काउंसलर प्रो. अजीत कुमार द्वारा किया गया। प्रो. रेखा शर्मा ने सभी छात्राओं को रोड सेफ्टी रोड सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। डॉ. रेनू बाला ने रोड सेफ्टी नियमों के बारे में स्वयंसेविकाओं को अवगत कराते हुए बताया कि यातायात के नियमो का पालन करने से ना केवल हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं, अपितु औरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं। यातायात के नियमों का पालन करने करते हुए सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इस समारोह में सभी एन.एस.एस. और एन.सी.सी. व यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेविकाओं ने यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने व करवाने की शपथ ग्रहण की।