युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी : शर्मा

ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामैंट के विजेताओं को विधायक ने किया पुरस्कृत
जीरकपुर।  स्थानीय पंचकूला रोड पर स्थित पारस डाउनटाउन माल परिसर में टिक्की टका फुटबॉल रुफटाप ग्राउंड में दो दिवसीय ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामैंट 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर की 64 टीमों ने हिस्सा लिया।यह टूर्नामैंट इको सुपर टेक सर्विस और लोटावो कंपनी के सहयोग से करवाया गया। आज इस टूर्नामैंट के समापन समारोह में हलका डेराबस्सी के विधायक एन.के.शर्मा में मुख्यातिथि के तौर पर शमूलियत की।इस अवसर पर टूर्नामैंट के प्रबंधक वैभव शर्मा, रविकांत, आर्यन और दमन ने विधायक शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम एफसी और मिनर्वा वारियर्स के बीच हुआ, जिसमें स्टेडियम एफसी ने मिनर्वा वारियर्स को हराकर 51000 रुपए का पहला इनाम और विजयी ट्रॉफी हासिल की। उप विजेता मिनर्वा वारियर्स को 21000 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डेराबस्सी के विधायक एन.के.शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए जहां सरकारों को अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभानी चाहिए, वहीं समाजसेवी संगठनों को भी युवाओं को नशों से बचाने के लिए आगे आना चाहिए और कुछ संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा भी रही हैैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में जीरकपुर शहर को खेलों के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि गांव गाजीपुर में 100 एकड़ एरिया में बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल और फुटबॉल स्टेडियम और 400 मीटर ट्रैक बनाने की योजना तैयार की गई है। शर्मा ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए जीरकपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्टेडियम बनाए जाएंगे जिससे शहर के नौजवान इन स्टेडियमों में जाकर अभ्यास कर सकें तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अपने शहर और देश का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.