युवाओं को रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए-शिव कुमार

दिव्या भुक्कल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित

कैथल। गांव फतेहपुर के गुरु रविदास मंदिर में शुक्रवार को हरियाणा पुलिस के जवान प्रदीप भुक्कल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भुक्कल की बिटियां दिव्या के जन्मदिन पर लगाए इस रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया व मुख्यातिथि के तौर पर थाना प्रभारी शिव कुमार ने शिरकत की। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता। एक रक्तदाता द्वारा दान की गई रक्त की कुछ बूंदे किसी दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकती है। पुलिस की नौकरी में रहते हुए उन्होंने कई बार ऐसे पलों को देखा है जब सड़क दुर्घटना में घायल खून की कमी के कारण दम तोड़ देते है और तब खून की उपयोगिता का पता चलता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहे और ये सोचकर रक्तदान करें कि वे किसी दूसरे को जीवनदान दे रहें है। चौंकी प्रभारी तरसेमलाल ने कहा कि जब भी सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखे तो अपना जरूरी काम छोड़कर भी उसकी मदद करें, क्या पता आपकी थोड़ी सी इंसानियत उसे जीवन दान दे दें। दोनों पुलिस अधिकारियों ने पुलिस के जवान प्रदीप की सराहना की और अपने बच्चों के जन्मदिन पर इस तरह की सामाजिक पहल की सराहना करी। पर्यावरण संस्कृति संरक्षण मंच के अध्यक्ष अनिल आर्य ने प्रदीप भुक्कल के कार्यों की सराहना करी। भुक्कल ने दोनों पुलिस अधिकारियों व विशेष रूप से शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा.महेश, अनिल आर्य, विनेश वालिया, अनूप कौशिक, वेद प्रकाश भुक्कल, प्रेम सिंह तंवर, डा.सूबे सिंह रंगा, डा.मेघराज भुक्कल, महीपाल तंवर, गगन भुक्कल, संदीप व रवि सहित कई युवा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.