युवा जोश, समझ और मेहनत का मिश्रण हैं मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी : राकेश गुप्ता
सोनीपत । मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी स्कीम सीएमजीजीए स्कीम के प्रोजेक्ट निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी युवा जोश, समझ और मेहनत का बेहतरीन मिश्रण हैं। तीन साल पहले यह इस कार्यक्रम को शुरू किया गया और इन युवा एसोसिएट्स को प्रशासनिक सहयोग में शामिल किया गया था और इन्होंने अपने कार्य से प्रशासन में खास स्थान बनाया है। गुप्ता सोमवार को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित हरियाणा सरकार की नोलेज पार्टनर अशोका यूनिवर्सिटी में सीएमजीजीए प्रोग्राम के तहत चौथे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। सीएम ने खुद इन युवाओं पर अपना विश्वास दिखाया और सुशासन में सहयोगी रहे इन युवाओं को आगे बढऩे का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि सीएमजीजीए प्रोग्राम के तहत एक जुलाई 2016 को पहला बैच आया था और अशोका यूनिवर्सिटी को एक एमओयू के जरिए सरकार द्वारा नोलेज पार्टनर बनाया गया था।