यूनिवर्सल मार्शल आर्ट एकेडमी ने करवाया पांचवा कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट
चंडीगढ़ । यूनिवर्सल मार्शल आर्ट एकेडमी सेक्टर 20, चंडीगढ़ ने आज अपने कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन गढ़वाल भवन सेक्टर 29 चंडीगढ़ में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक बेक्टर, सीनियर एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट कम चेयरमैन यू. एच.आर.ओ. सहित हरचरण सिंह- सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूनिवर्सल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन, प्रीत कौर मान नेशनल इंफॉर्मेशन ऑफिसर और सतीश कुमार डायरेक्टर कम चीफ कोच यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स अकैडमी मौके पर मौजूद थे। 65 से 70 के लगभग बच्चों ने मार्शल आर्ट की अपनी कला का सबके समक्ष प्रदर्शन किया। बच्चों के माता-पिता ने प्रदर्शन को देखा और सराहा तथा बच्चों की कला की प्रशंसा की।
स्पेशल इंस्ट्रक्टर सतपाल ने बताया कि मार्शल आर्ट भारत की बहुत पुरानी परंपरा है, जो बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाती है बल्कि मानसिक तौर पर भी मजबूत करती है। एकेडमी के दूसरे स्पेशल इंस्ट्रक्टर प्रवीण कुमार ने जिन बच्चों को ट्रेनिंग दी थी, उन सब बच्चों ने मुक्त कंठ से प्रवीण की प्रशंसा की। कार्यक्रम में 40 बच्चों को येलो बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट से 7 बच्चों को बाकी तीन बच्चों को ग्रीन बेल्ट, दो बच्चों को पर्पल, दो बच्चों को ब्लू जबकि 2 बच्चों को ब्राउन बेल्ट से नवाजा गया।
आर्यन गुप्ता बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया. मुख्य अतिथि अशोक बेक्टर ने स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स दे सम्मानित किया और सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेते हुए अपना, अपने परिवार और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने स्टूडेंट्स को किक बॉक्सिंग ट्रेनिंग, स्ट्रीट फाइटिंग ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिग और मार्शल आर्ट्स वेपन्स ट्रेनिंग में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल तनाव कम होता है बल्कि इससे माइंड और बॉडी को ज्यादा से ज्यादा एनर्जी भी मिलती है।Attachments area