येलो लाइन में मेट्रो सेवा बाधित

नई दिल्ली। राजधानी की लाइफ लाइन ‘दिल्ली मेट्रो’ का चक्का एकबार फिर थम गया। छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह इलेक्ट्रिक वायर टूटने की वजह से येलो लाइन पर आवागमन रुका हुआ है। सुल्तानपुर से कुतुब मीनार के बीच मेट्रो को रोक दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल को-ऑपरेशन (डीएमआरसी) का कहना है कि तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

डीएमआरसी ने कहा है कि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर और समयपुर बादली से कुतुब मीनार के मध्य मेट्रो रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। फिलहाल छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सुल्तानपुर से कुतुब मीनार तक मेट्रो संचालन रोक दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो बस फीडर सेवा उपलब्ध है। दिल्ली-एनसीआर में येलो लाइन सबसे व्यस्त मार्ग है। यह लाइन दिल्ली को गुरुग्राम (हरियाणा) से डीएमआरसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर रूट पर जल्द संचालन शुरू होने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.