योगा हरियाणा इंटर कॉलेजिएट स्टेट टूर्नामेंट में राजीव गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय का रहा द्वितीय स्थान

भिवानी। राजीव गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागाध्यक्ष डा. राजेश लांग्यान ने बताया कि हरियाणा उच्चत्तर शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुरुग्राम में तीन दिवसीय हरियाणा इंटर कॉलेजिएट स्टेट योगा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की टीम में तन्नू बी.ए. द्वितीय वर्ष, महक बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, कमल व कोमल बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, कुमकुम व संजू बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष ने भाग लेते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम ने ट्रॉफी सहित 15000 रुपए का नगद पुरस्कार हासिल किया। योगा टीम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा, एसो. प्रो. रेखा शर्मा, डॉ. परमानंद, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. नवीन कुमार व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक प्रो. अजीत कुमार व स्टाफ के सभी सदस्यों ने सभी योगा खिलाड़ियों का महाविद्यालय में पहुँचने पर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.