रंजीता मेहता ने बच्चियों संग सेना के जवानों को बांधी राखी

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह और अनाथालय की बच्चियों ने चंडीमंदिर कमांड एरिया में सेना के जवानों और अधिकारियों को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र राखी बांधी। कमांड अस्पताल की ओर से कदम भूपेश, मेजर कोहली की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बच्चियों को अपने साथ लेकर चंडीमंदिर कमांड एरिया पहुंची. जहां पर सेना के जवानों ने बच्चियों का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने बताया कि बच्चियों ने सेना के जवानों को तिलक लगाने के बाद रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। रंजीता मेहता ने कहा कि सेना के जवानों की बदौलत ही आज हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकते हैं। जब सरहद पर सेना का जवान चिलचिलाती धूप, ठंडी बर्फ और दम तोड़ती सर्दी में सीमाओं की रक्षा कर रहा होता है, तो हम अपने आराम घर पर आराम से सो रहे होते हैं। रंजीता मेहता ने बताया कि बच्चियों को अपने बीच पाकर सेना अधिकारी एवं जवान काफी खुश नजर आए। रंजीता मेहता ने भी सेना के जवानों को राखी बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.