रथों में एलईडी के माध्यम से दिखायेंगे मोदी सरकार की उपलब्धियाँ

चण्डीगढ़। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार व प्रसार हेतु पार्टी ने आज दो छोटे रथों को चुनावी मैदान में उतारा। पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने इन दोनों रथों को पार्टी कार्यालय कमलम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, नगर निगम महापौर राजेश कालिया, पार्टी के उपाध्यक्ष रामबीर भट्टी, प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर व प्रेम कौशिक, जिला अध्यक्ष जतिन्द्र मल्होत्रा, रविकांत शर्मा, देवी सिंह, शक्ति प्रकाश देवशाली व हुकम चंद और सहयोगी दल अकाली दल के अध्यक्ष हरदीप सिंह भी उपस्थित थे। \इन दोनों रथों के बारे में बताते हुए पार्टी के मीडिया विभाग के इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने बताया कि रथ में एक एलईडी को लगाया गया है जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को दिखाने का प्रावधान है। ये दोनों रथ चण्डीगढ़ के सैक्टरों, कालोनियों, गाँवों, मार्केटों आदि में जाएगा और वहाँ पर वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि इन दोनों रथों के संचालन के लिए इसके अधिकारी भी नियुक्त किये हैं जो प्रतिदिन इस रथ के रोडमैप के आधार पर इसकी निगरानी करेंगे। इस काम के लिए इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन और टेनामेंट प्रकोष्ठ के सह-सयोंजक राजेश कुमार को लगाया गया है।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। देशवासी अब एक दशक बाद अपने भीतर एक नई सकारात्मक ऊर्जा के संचालन का आभास कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की पिछली सरकार में तो भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता चल रही थी। एक के बाद एक घोटाले जनता के सामने आ रहे थे। ऐसे में जनता ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी के बीच अपना विश्वास दर्शाया और मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत प्रदान किया। पूर्ण बहुमत की ताकत और सहासिक व निर्णायक सरकार के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी ने बिना कोई अवकाश लिए 18 घंटे प्रतिदिन देश की चरमराई व्यवस्था को मुख्यधारा में लाने का बीड़ा उठाया। कांग्रेस पार्टी के बिचौलियों की दुकानदारी पर आघात किया और जनता को मिलने वाले लाभ को सीधा लाभार्थियों के खातों तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.