रथ यात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ

चंडीगढ़:~ उत्कल सांस्कृतिक संघ की ओर से आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के पावन अवसर पर जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-31 से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई। फूलों व मालाओं से सजे भगवान जगन्नाथ ऐसे लग रहे थे, मानो उनका साक्षात अवतरण हुआ हो। रथ यात्रा के दौरान उत्कल संस्कृति संघ के पदाधिकारी इस्कॉन और श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संन्यासी और भक्त कीर्तन करते रथयात्रा में चल रहे थे। रथयात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जय श्री जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए व उनका गुणगान करते हुए चल रही थी।
जगन्नाथ भगवान का आशीर्वाद लेकर शुरू की रथ यात्रा : इस मौके संस्था के प्रधान डॉ. आर.के.रथो ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 1 बजे श्री खागेश्वर नायक द्वारा भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ की सोने के झाड़ू से सफाई कर उसे पवित्र करने की सेवा निभाई। मुख्य अतिथि सीनियर एडवोकेट राकेश बजाज ने भक्तों के साथ जगन्नाथ यात्रा में भगवान का आशीर्वाद लिया व रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पूरा शहर जय जगन्नाथ की जयघोष से गूंज उठा।
नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ:यात्रा में रथ की रस्सी खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यात्रा के साथ भक्त नाचते-गाते हुए चल रहे थे। भगवान रथ में सवार थे और भक्त उनकी मस्ती में झूम रहे थे। मान्यता के अनुसार भगवान श्री जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.