रबी फसलों के लिए वर्ष 2023-24 हेतू मूल्य नीति न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का किया निर्धारण

भिवानी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा रबी विपणन मौसम 2023-2024 के लिए रबी फसल को उचित औसत गुणवत्ता का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गेंहू का एमएसपी 2125 रूपए प्रति क्विंटल, जौ का 1735 रूपए प्रति क्विंटल, चना का 5335 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर का 6000 रूपए प्रति क्विंटल, रेपसीड व सरसों का 5450 रूपए प्रति क्विंटल तथा कुसुम-सैफ्लॉवर का एमएसपी मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार कि निर्देशानुसार रबी की उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया है। विपणन मौसम 2023-24 के लिए रबी फसलों का एमएसपी निर्धारित किया गया है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सकें। उपायुक्त नरेश नरवाल ने रबी फसलों के एमएसपी की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गेंहू का एमएसपी 2125 रूपए प्रति क्विंटल, जौ 1735 रूपए प्रति क्विंटल, चना 5335 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर 6000 रूपए प्रति क्विंटल, रेपसीड व सरसों 5450 रूपए प्रति क्विंटल तथा कुसुम-सैफ्लॉवर का एमएसपी मूल्य 5650 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य नामित राज्य एजेंसियां किसानों को मूल्य समर्थन प्रदान करना जारी रखेंगी। राज्य सरकार सरकार की पूर्व स्वीकृति के साथ मोटे अनाज की खरीद करेगी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत पूरी खरीदी गई मात्रा का वितरण करेगी। सब्सिडी एनएफएसए के तहत जारी की गई मात्रा के आधार पर होगी। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड), स्मॉल फार्मर्स एग्री-बिजनेस कंसोर्टियम (एसएफएसी) और अन्य नामित केंद्रीय एजेंसियां दालों और तिलहन की खरीद का काम जारी रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.