रविकांत स्वामी को आप ने किया लोकसभा अम्बाला का सचिव नियुक्त
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता ने सेक्टर 25 पंचकूला में आयोजित एक समारोह के दौरान सेक्टर 19 पंचकूला से पूर्व पार्षद रह चुके रविकांत स्वामी को लोकसभा अम्बाला का सचिव नियुक्त किया है ।रविकांत स्वामी को अंबाला का लोकसभा सचिव नियुक्त किया गया है और उनकी ड्यूटी पंचकूला जिले में ही लगाई है । उन्होंने अपनी ड्यूटी पंचकूला जिले में ही लगाने पर डॉक्टर सुशील गुप्ता का आभार व्यक्त किया । उन्होंने इस पदभार की जिम्मेवारी और इनपर अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने भी पार्टी और प्रभारी सुशील गुप्ता को भी आश्वस्त किया है की वो अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी व लोगो की सेवा में समर्पित रहने को लेकर प्रतिबंद्ध रहेंगे। रविकांत स्वामी ने 10 मार्च 2022 को कांग्रेस पार्टी से अलविदा कर दिया था और आम आदमी पार्टी को अपने सैकड़ों सदस्यों के साथ जुड़े थे । आम आदमी पार्टी से जुड़ने के साथ ही उन्होंने पहले ही दिन से पार्टी के संघठन को मजबूत करने का काम भी शुरू कर दिया था।