रसोई घर में ही करे तैयार करें पौष्टिक आहार: जिला कार्यक्रम अधिकारी
रसोई घर में ही करे तैयार करें पौष्टिक आहार: जिला कार्यक्रम अधिकारी
भिवानी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय भारतनगर स्तिथ आंगनवाड़ी भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना देवी की अध्यक्ष्ता में महिला गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने व उन्हें स्वास्थ्य बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में पौष्टिक थाली, रेसिपी, गौष्ठïी, औषधीय पौधा रोपण, जागरूकता रैली सहित अनेक रसोई घर में ही पौष्टिïक आहार तैयार करने बारे महिलओं को विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना देवी ने बताया कि इस पौषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महिलाओं व बालिकाओं का हैल्थ-चेक अप करवाया जा रहा है और सभी को पौष्टिक आहार को अपने भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में पौष्टिक थाली बनाने की रेस्पिी की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है व महिलाओं की गोद भराई की रशम, बच्चों का टीकाकरण, महिला गोष्टी, जागरूकता रैली, प्रतियोगिता करवाकर, घरों में लगाने के लिए औषधीय पौधे, सब्जी वाले पौधों के बीज महिलों को वितरित किए जा रहे है। आंगनवाड़ी केंद्रों के पास पोषण वाटिका तैयार करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ स्कूलों में प्रतियोगिता करवाकर व शपथ दिलवाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी लोग अपने भोजन में पौष्टिक आहार शामिल करें।
कार्यक्रम के दौरान मीना परमार ने भी महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिला अपने गर्भावस्था के दौरान सरकार द्वारा पांच हजार रूपए का लाभ दिया जा रहा है। इस लाभ से महिलाएं पौष्टिक भोजन करके एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। इस आर्थिक सहायता से जिले से कुपोषण को दूर करने में सहायता मिलेगी। इस दौरान जिला समन्वयक शुभम वर्मा, सुपरवाइजर अनीता, क्लर्क कृष्णा, एडमिनिस्ट्रेटर सेन्टर अंजु व रिंकु, जिला समन्वयक अतुल सहित अन्य आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थी।