रांची टेस्ट में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया

रांची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। रांची टेस्ट में भारत ने पारी और 202 रनों से जीत दर्ज की है। भारत ने पहला टेस्ट 203 रन और दूसरा टेस्ट एक पारी व 137 रनों से जीता था। तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए जहां बल्लेबाजो में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाजों में शमी और उमेश ने विपक्षियों पर कहर बरपाया।  इस घरेलू टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत शीर्ष पर कायम है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान टीम अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकी थी कि शाहबाज नदीम ने दो बेहतरीन गेंदों पर डि ब्रायन और लुंगी नगिदी का विकेट झटका। नगिदी अपना खाता भी नहीं खोल सके और ब्रायन कल के अपने निजी स्कोर में बिना किसी इजाफे के आउट हुए। 

भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी 3 विकेट, उमेश यादव और नदीम 2-2 विकेट तथा जडेजा-अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।  दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डि ब्रॉयन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ब्रॉन के अलावा जॉर्ज लिंडा ने 27 रन और डेन पीड्ट ने 23 रन बनाए। डीन एल्गर 16 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर चोटिल होकर रिटॉयर्ड हर्ट हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.