राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) भिवानी में रोजगार के अवसरों के बारे में छात्राओं को किया जागरूक

भिवानी। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी में संस्थान के सौजन्य मे सरकारी विभागों में अवसर व सफलता के मंत्र विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें करियर विल एप नई दिल्ली के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओम शर्मा के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री बलवीर सिंह ने की।
मुख्य वक्ता ओम शर्मा ने अपने संबोधन में आईटीआई क्षेत्रों से जुड़े सरकारी विभागों में अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को रेलवे, पीडब्लूडी, एनएचएआई, बीआरओ, डीआरडीओ, जल बोर्ड, विद्युत विभाग, जेई, एन, पीएमयू, आईओसी, सेल, गेल, ओनजीसी, एचपीसीएल, आईओसीएल, बीएचईएल, रेवीरेशन, स्वम् बीएसएनएल जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन सभी क्षेत्रों की तैयारी के आसान तरीके और विषय सामग्री के बारे में बताया। किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन करने पर छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही आईटीआई ट्रेड का कॉर्पोरेट जगत में अवसर के नए आयाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।इस अवसर पर अपरेंटिस अनुदेशक श्री राजीव कुमार ने बताया की डायरेक्टर श्री ओमं शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी से सभी स्टूडेंट्स को करियर के उत्थान में बहुत मदत मिलेगी। इस अवसर पर उप अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, वर्ग अनुदेशक नेहा गुप्ता, सरोज S/Tech. अनुदेशक, अनिल कुमार डी एम सी अनुदेशक, अनु रोहिल्ला इलेक्ट्रॉनिक्स अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ सदस्य व समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.