राजकीय कन्या बहुतकनीकी संस्थान कण्डाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

राजकीय कन्या बहुतकनीकी संस्थान कण्डाघाट में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मार्कंडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राम लाल मार्कंडा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का विशेष महत्व है। जो युवा तकनीकी शिक्षा को अपनाते है, उनका आज के समय में भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए स्वरोज़गार के बेहतर विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को दक्ष बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पाठ्यक्रमों में लगातार सुधार किया जा रहा है ताकि युवा स्वयं रोज़गार के साथ-साथ अन्य को भी रोज़गार दे सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमीरपुर तथा सुन्दरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एमटेक की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या बहुतकनीकी संस्थान कण्डाघाट तक शीघ्र बस की सुविधा प्रदान की जाएगी और छात्रावास के नजदीक पार्किंग भी बनाई जाएगी। इस दौरान राम लाल मार्कंडा ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व संस्थान के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार विन्द्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। समारोह में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत कण्डाघाट के उपाध्यक्ष मनीष सूद, पार्षद जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र मोहन सेठी, चंद्र भूषण गुप्ता, स्नेहा अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, राज कुमार शर्मा राजकीय कन्या बहुतकनीकी संस्थान कण्डाघाट के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार विन्द्रा, तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, नगर पंचायत सचिव रजनीश चौहान सहित संस्थान के अध्यापक व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.