राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में पहुंची रंजीता मेहता बतौर मुख्यतीथि

चंडीगढ़। जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रंजीता मेहता मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला पंचकूला के 21 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 500 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने हरा ग्रुप सफेद ग्रुप तथा स्पेशल लाल व पीला ग्रुप ने अपने विषय अनुसार पेंटिंग बनाई। श्री भगत सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की दिनांक 23 अगस्त 2022 से खंड स्तर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजोर में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का मानद महासचिव के आदेशानुसार शुभारंभ किया गया था। दिनांक 24 अगस्त को खंड बरवाला दिनांक 25 अगस्त को खंड रायपुर रानी तथा दिनांक 26 अगस्त को खंड मोरनी में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को परिषद द्वारा रिप्लेसमेंट भी बांटी गई। इस मौके पर श्रीमती कमलेश प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला श्रीमती मंजू चौधरी कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल कल्याण परिषद पंचकूला का स्टाफ जिला पंचकूला के सभी स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.