राजकीय महिला आईटीआई शिक्षुता मेले में 31 छात्राओं का हुआ चयन
भिवानी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) भिवानी परिसर में छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 67 छात्राओं ने भागीदारी की इनमेंं से 31 छात्राओं का चयन हुआ।
शिक्षुता मेले के दौरान राजकीय महिला आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि यह मेला भारत सरकार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार लगाया गया। मेला आईटीआई पास छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। रोजगार मेले में हीरो मोटर्स नोएडा, पोली मेडिकेयर लिमिटेड फरीदाबाद भारत शीट्स लिमिटेड गुरुग्राम जैसी प्रतिष्ठिïत कंपनियों ने प्लेसमेंट / अप्रेंटिसशिप हेतू मेले में भाग लिया।
शिक्षुता अनुदेशक राजीव कुमार ने बताया कि मेले में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 67 छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्रों में से कंपनियों ने 31 छात्राओं का चयन शिक्षुता व प्लेसमेंट हेतू किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में चयनित छात्रा अभ्यर्थियों को 10 से 14 हजार रूपए तक का मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को शिक्षुता का महत्व बताते हुए कौशल बढ़ाने बारे मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर राजकीय महिला आईटीआई का स्टाफ व अनेक छात्राएं उपस्थित रही।