राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस
भिवानी। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण के द्वारा किया गया। एनसीसी कैडेट सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने देश की आन, बान और शान राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए प्राचार्य ने सभी आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को स्मरण रखने की प्रेरणा दी और इन विशेष राष्ट्रीय उत्सवों को मनाने के पीछे छिपे महान उद्देश्य के बारे बताते हुुए कहा कि हमें सदैव उन महापुरुषों की शहादत और कार्यों को स्मरण रखना चाहिए जिनके खून पसीने से हमे आजादी मिली । उसी के परिणाम स्वरूप आज हम बिना किसी भेदभाव के विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। आइए हम सब उन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जिन्होंने यह गौरवशाली दिन हमें प्रदान किया।महाविद्यालय परिवार के अनेक सदस्यों ने अपने-अपने भाव गीत, भाषण और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर राष्ट्र को नमन किया। प्रो. ललित काजल ने बताया कि इस अवसर पर प्रो. श्वेता, प्रो. रेखा, प्रो. परमानंद,डॉ. राजेश कुमार, प्रो. उदयभान, प्रो. नवनीत समेत समूचा महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।