रात को पेट्रोलिंग टीम हर दो घंटे में हूटर के जरिए देगी पुलिस भरेगी चोरों के मन में खौफ

*चोरों को हूटर का रहता है खौफ
*ज्वाइनिंग करते ही नए डीएसपी ने किया टीम सहित शिवालिक एनक्लेव का दौरा
*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश

चंडीगढ़| हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा 6 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए| मनीमाजरा कार्यालय में बैठते ही डीएसपी नॉर्थ ईस्ट उदयपाल सिंह(सीपीएस)ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम के साथ चोरियों का गढ़ बने शिवालिक एनक्लेव का दौरा किया व निरीक्षण करने उपरांत स्थानीय वेलफेयर अधिकारियों से भी सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया एवं सुझाव लिये | शिवालिक एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन सदस्यों ने रोजाना चोरियों से बढ़ती परेशानी के बारे बताते हुए शिवालिक एनक्लेव के सभी संवेदन शील रास्तों की जानकारी डीएसपी उदय पाल को दी | जिसके बाद डीएसपी उदयपाल ने पेट्रोलिंग टीम को सुरक्षा से जुड़े सख्त दिशा निर्देश देते हुए उनकी पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए| इस दौरान एसएचओ जसपाल सिंह के साथ अन्य कई पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व बीट कर्मियों के लिए एरिया की सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए , थानाध्यक्ष ने कहा कि अब इस एरिया में पुलिस रात को भी गश्त करेगी इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का वाहन हूटर भी बजाएगा ,ये हूटर हर दो घंटे में सुनाई देगा | क्योंकि हूटर बजाने से चोरों को पुलिस की मौजूदगी होने पर दहशत पैदा होगी जिससे कि बहुत हद तक चोरों के आने जाने पर अंकुश लगेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.