राफेल मामला: केंद्र ने अतिरिक्त हलफनामा दायर करने की अनुमति मांगी तो कोर्ट ने कहा, लुका-छिपी का खेल क्यों खेल रहे?
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से अतिरिक्त हलफनामा दायर करने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मामले की मंगलवार को होने वाली सुनवाई को टालने की भी मांग की। लेकिन चीफ जस्टिस ने कल की सुनवाई टालने से इनकार कर दिया।
जब केंद्र सरकार ने इस मामले को मेंशन किया तो चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि ये मामला पहले से ही ओपन कोर्ट में है। इसके लिए आप मेंशनिंग क्यों चाहते है? आपको यही कहना काफी था कि आप पुनर्विचार याचिका में एक अतिरिक्त हलफनामा दायर करने चाहते हैं। आप ये लुका-छिपी का खेल क्यों खेल रहे हैं। हम आपको इसकी अनुमति देते हैं लेकिन कल सुनवाई होगी।
पिछले 10 अप्रैल को कोर्ट ने राफेल मामले पर लीक दस्तावेजों को साक्ष्य के तौर पर पेश करने के खिलाफ दायर केंद्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विस्तार से सुनवाई करेगा।