राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत महिला नर्सिंग अधिकारी का गांव पहुंचने पर बुटेरला ने किया स्वागत
चंडीगढ़। देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय लॉरेंस नाईटिंगेल पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाली हरिंदर कौर का उसके अपने गांव बुटेरला पहुंचरने पर शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष तथा नगर निगम के वार्ड नंबर 30 से पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैली कोरोना महांमारी के भयानक दौर में एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी जान जोखिम में डालने वाली गांव बुटेरला के पूर्व सरपंच गुरमुख सिंह की बेटी हरिंदर कौर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाना न केवल गांव निवासियों के लिए बल्कि पूरी ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) के लिए भी बड़े गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के जी.एम.सी.एच.-16 में महिला एवं प्रसूति विभाग में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनात हरिंदर कौर कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई-कई सप्ताह तक अपने परिवार और बच्चों से दूर रह कर महिलाओं और नवजात शिशुओं की सेवा में जुटी रही। कोविड-19 की पहली लहर के दौरान 24 घंटे के भीतर उसने अपनी सूझबूझ और टीम के सहयोग से सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना पीडि़त गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लेबर रूम तैयार किया। उसने कोरोना की पहली लहर से तीसरी लहर तक 150 से अधिक सुरक्षित प्रसव करवाकर सराहनीय कार्य किया।
पार्षद बुटेरला ने इस पुरस्कार के लिए हरिंदर कौर के पिता गुरमुख सिंह को भी बधाई दी। इस मौके पर हरिंदर कौर के चाचा प्रेम सिंह, भाई परविंदर सिंह हीरा, सुरजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।