राष्ट्रपति ने डॉ. वीरेंद्र कुमार को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में डॉ वीरेंद्र कुमार को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे।
प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद वीरेंद्र कुमार संसद भवन में नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। आर्थिक सर्वेक्षण चार जुलाई को और बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे और 19 जून को सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव कराएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनके अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।