राष्ट्रीय लेखापरीक्षा और लेखा अकादमी में 2022 बैच के IA&AS अधिकारियों के उद्घाटन समारोह का आयोजन ; हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लिया भाग
शिमला। हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राष्ट्रीय लेखापरीक्षा और लेखा अकादमी (NAAA, Shimla) में 2022 बैच के IA&AS अधिकारियों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी, भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा विभाग का शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान है| यह अकादमी संघ लोक सेवा परीक्षा द्वारा नियुक्त भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा (भा.ले. तथा ले. से.) अधिकारियों को प्रांरभिक प्रशिक्षण प्रदान करती है।
राज्यपाल श्री आर्लेकर ने बताया कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सुशासन का लाभ मिलना चाहिए। इस अमृतकाल में अंतिम व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना हर प्रशासक का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने टीम भावना का ज़िक्र करते हुए कहा कि टीम भावना भारत को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। नये प्रशिक्षु अधिकारियों को उन्होंने लगातार सीखने और अच्छा मानव बनने के साथ अकादमी के घोष वाक्य ‘लोकहितार्थ सत्यनिष्ठा’ को व्यावसायिक जीवन में उतारने की सलाह दी। अकादमी के महानिदेशक श्री मनीष कुमार ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सबके साथ न्यायसंगत व्यवहार बनाये रखने की सलाह दी। इस शुभ अवसर पर राज्यपालश्री ने अकादमी के डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के महा लेखाकार श्री सुशील कुमार एवं सुश्री चंदा पंडित और अन्य महानुभाव भी उपस्थित थे।