राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को

राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई के लिए नौ पीठों का किया गठन

भिवानी। हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत की सुनवाई के लिए नौ पीठों का गठन किया गया है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कपिल राठी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई के लिए नौ पीठों का गठन किया गया है। भिवानी कोर्ट के अलावा तोशाम, लोहारू व सिवानी उपमंडल कोर्ट पर भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-द्वितीय भिवानी रजनी यादव, प्रिसिंपल जज फैमली कोर्ट भिवानी अश्वनी कुमार मेहता, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी सिंह, सीजेएम भिवानी रितू, सीजेजेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी अविनाश यादव, सीजेजेडी-कम-जेएमआईसी भिवानी डॉ. ज्योति, एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम तोशाम देवेन्द्र, एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम लोहारू जितेन्द्र सिंह तथा एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम सिवानी सुनील कुमार-चतुर्थ को राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.