राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों का निपटारा करवाएं: सीजेएम हिमांशु सिंह
भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर में संबंधित विभिन्न बैकों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पैनल अधिवक्तागण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीजेएम हिमांशु सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारी जरूरतमंद लोगों को ऋण योजनाओं का समय पर लाभ दिलाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के केसों का निपटारा लोक अदालतों के माध्यम से करवाएं।
सीजेएम ने बताया कि नालसा के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की आपसी सहमति से लोगों के केसों का निपटारा करने के लिए समय-समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही हैं। सीजेएम ने बैकों के अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों के अधिकारियों को को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित केसों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करवाएं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। इसके साथ-साथ उन्होंने बैंक अधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंं।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्तागण एमएल सरदाना, बलजीत सिंह, अमर सिंह, राजबीर सिंह, एलडीएम राजेश देशवाल, राजकुमार, नरेश, एनआईए से अनुराधा, पुलिस निरीक्षक रतन सिंह, सहायक कलमजीत सिंह, कोर्डिनेटर दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।