राष्ट्रीय लोक अदालत में इंश्योरेंस व फाइनेंस कंपनियों से संबंधित केसों का अधिक से अधिक निपटान करवाएं: दीपक अग्रवाल सत्र न्यायाधीश

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय जिला न्यायालय परिसर के सभागार में इंश्योरेंस फाइनेंस कंपनियों के प्रबंधक और पैनल अधिवक्ताओं की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने इंश्योरेंस फाइनेंस कंपनियों के प्रबंधकों और पैनल अधिवक्ताओं को कहा कि आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में समस्त इन्शयोरेंस व फाइनेंस कम्पनी के अधिकारीगण व पैनल अधिवक्ता अधिक से अधिक केसों को रखे। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम कपिल राठी एवं इन्शयोरेंस व फाइनेंस कंपनी प्रबंधकों ने सैशन जज श्री अग्रवाल को केसों के निपटान हेतू हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.