राहुल के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने दिया इस्तीफा

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार और राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।  इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहिए ताकि 2024 में बीजेपी से मुकाबला  कर परास्त किया जा सके। फेसबुक में डाली गई पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया। पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है, लेकिन प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा देने की क्षमता केवल राहुल गांधी में है। उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते हैं। साथ ही 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को परास्त कर सकते हैं। इसलिए लोकतांत्रिक शक्तियां और सभी कांग्रेसजन राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं।हरीश रावत के इस कदम के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति में हलचल मचना तय माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस में इस्तीफ़ों का क्रम जारी रहेगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पोस्ट में  भविष्य में कांग्रेस की रणनीति के संकेत भी दिए हैं। पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस समय गैरसैंण में हैं और वहां के नैसर्गिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने उल्लेख किया है ”  मैं उत्तराखंडियों के सपनों की राजधानी गैरसैंण में वहां के विश्राम गृह में बैठा हुआ हूं। अभी-अभी क्या मीठा मडुवे का आटा है, उसकी रोटी खाई है और यहां के स्थानीय सब्जियों में एक लिंगोड़ा भी खाया है, बड़ा आनंद आ गया। इस समय गैरसैंण का सौंदर्य देखते बन रहा है, रिमझिम बारिश हो रही है और हल्के हल्के प्रकृति का सौन्द्रर्य रूप दिखाई दे रहा है। ” 

Leave a Reply

Your email address will not be published.