राहुल गांझी रविवार को अपने बाढ़ ग्रस्त संसदीय क्षेत्र का करेंगे दौरा

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जाएंगे। केरल में पिछले कई दिनों से हाे रही भारी बारिश और बाढ़ के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के लोगों को सहायता दिलाने के लिए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस सिलसिले में बातचीत करेंगे।

राहुल गुरुवार को ही संसदीय क्षेत्र में जाने की तैयारी में थे, लेकिन उन्हें स्थानीय अधिकारियों ने ऐसा करने से रोक दिया। उनका कहना था कि इससे वहां चल रहे राहत और बचाव कार्य प्रभावित होंगे। राज्य में अब तक बाढ़ और वर्षा से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहुल गांधी ने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन से भी बातचीत की है और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। गुरुवार को राहुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करेंगे। उन्हें केरल में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराएंगे और राज्य को केन्द्र की ओर से सहायता दिए जाने का अनुरोध करेंगे।

राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे वायनाड में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों में पूरा सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.