रिकांगपिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरो के रिक्त पड़े पद

रिकांगपिओ । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रिकांगपिओ स्थित रीजनल हॉस्पिटल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के चलते खुद ही बीमार हो चला है।  स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी होने से किन्नौर और स्पीति के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करीब 200 किलोमीटर दूर शिमला और रामपुर के अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
रिकांगपिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के लिए 15 स्पेशलिस्ट डाक्टरों के पद स्वीकृत हैं, परंतु वर्तमान समय में मात्र दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।13 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के स्वीकृत पद कई वर्षों से खाली पड़े हुए हैं। इस अस्पताल में आधुनिक अल्ट्रासाउंड की मशीन पिछले करीब दो वर्षों से सफेद हाथी बन धूल फांक रही है।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी होने से जनजातीय लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।  ऐसे में कई मरीज तो समय से पहले ही मौत के मुंह में जाने को मजबूर होते हैं। 
रिक्त पदों को भरे जाने के बारे में पूछे जाने पर क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ. पद्म नेगी ने जबाब देते हुए बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए लगातार उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया जा रहा है, परंतु सुनवाई नही हो रही है। अल्ट्रासाउंड के लिए जल्द ही कोई रेडियोलेजिस्ट भी आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.