रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट
 नई दिल्ली/मुंबई । सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में मामूली गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 67.93 अंक गिरावट के साथ 40,821.30 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,037.70 पर बंद हुआ। 
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 में से आठ सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे लेकिन मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.63 फीसदी लुढ़क गया, जबकि दूसरी ओर प्राइवेट बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.61 फीसदी फायदे में रहा। 
 
                                         
                                         
                                         
                                        