रेल भवन प्रदर्शन मामले में मैं भी था सहभागी, मुझे भी बरी न करे कोर्ट : संजय सिंह
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रेल भवन के सामने प्रदर्शन करने के एक मामले में अदालत के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की लाठी खाने वाले उनके अन्य साथियों पर आरोप तय किए गए तो वे भी सहभागी रहे हैं, उन्हें भी बरी नहीं किया जाए।
संजय सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मुझे आश्चर्य है की रेल भवन के प्रदर्शन पर हमारे साथियों पर लाठियां चली, हमारी तरफ़ से कोई अपराध हुआ ही नहीं। फिर भी अगर न्यायालय अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला को आरोपी मानता है तो मैं उस आरोप में पूरी तरह सहभागी हूं। कृपया मुझे बरी न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती और राखी बिलड़ा पर 2014 में रेल भनव के सामने धरना देने के मामले में आरोप तय कर दिया। जबकि कोर्ट ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और आप के पूर्व नेता आशुतोष को बरी कर दिया है।