रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के परोस रहे थे शराब, दो लोग गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे अन्तर्गत स्थित इमर्पेक्टो रेस्टोरेंट पर पुलिस ने बुधवार देर रात छापा मारकर बिना अनुमति के शराब परोस रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेताभ पांडेय ने बताया कि एबीसी, सेक्टर 168 स्थित इमर्पेक्टो रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसे जाने की सूचना मिलने पर देर रात छापा मारा गया। शराब परोसने का लाइसेंस मांगने पर मैनेजर दिखाने में असमर्थ रहा जिसके बाद दिल्ली निवासी मैनेजर विक्रांत एवं उसके साथी नोएडा निवासी अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया। बार से भारी मात्रा में अंगेजी एवं देशी शराब बरामद की गई है। दोनों आरोपितों के ख़िलाफ़ एक्सप्रेस-वे थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।